प्रधानमंत्री मोदी ने रोहित को सौंपी विशेष कैप

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। मोहम्मद सिराज को आराम देकर मोहम्मद शमी को लाया गया है।बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में टीम इंडिया अब तक 2-1 से आगे है। टीम इंडिया ने शुरुआती दो मैच जीते थे, जबकि इंदौर में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। ऐसे में जहां ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी कि वह इस मैच को जीतकर चार मैच की सीरीज 2-2 से ड्रा कराए। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम की नजरें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करने पर होंगी।