पहले की सरकारों ने पंचायतों से भेदभाव किया और हम सशक्त कर रहे- PM मोदी

मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर रीवा पहुंचकर अमृत सरोवर, स्वामित्व योजना, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर समेत कई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया एवं अपना उद्बोधन दिया जिसमें उन्होंने कहा कि केवल सड़क कनेक्टिविटी नहीं रेल कनेक्टिविटी देने भी प्रधानमंत्री मोदी यहां आए हैं। नए एयरपोर्ट की सौगात भी हमें मिल रही है। आज प्रधानमंत्री मोदी जल जीवन मिशन की सौगात देने आए हैं।रीवा में गेहूं का उत्पादन 4.5 गुना हो गया है। धान का उत्पादन 5.5 गुना हो गया है। सरसों का उत्पादन 35 गुना हो गया है। मध्य प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी से ज्यादा हुई है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी रीवा की धरती पर आये हैं। उनके नेतृत्व में देश बढ़ रहा है, मध्यप्रदेश बढ़ रहा है। आज रीवा में भी चमचमाती सड़कें हैं। कांग्रेस के राज में गड्ढों में सड़क थी या सड़क में गड्ढे,पता ही नहीं चलता था।

PM मोदी ने रीवा में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा समावेशी विकास के अंतर्गत नौ अभियानों का सामूहिक शुभारंभ कियासाथ PM मोदी ने हरी झंड़ी दिखाकर म.प्र. में तीन नई रेलगाड़ियां भी शुरू की,2300 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न रेल परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

PM मोदी की मौजूदगी में रीवा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत 4 लाख 11 हज़ार आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि रीवा की इस ऐतिहासिक धरती से माँ विंध्यवासिनी को प्रणाम करता हूँ। मैं अनगिनत बार रीवा आया हूँ और मुझे हमेशा आपका भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिलता रहा है। पहले की सरकारों ने कैसे पंचायतों से भेदभाव किया और उनसे उल्टा कैसे हम उन्हें सशक्त कर रहे हैं,पीएम ने कहा कि पहले की सरकारें गांव के लिए पैसे खर्च करने से बचती थी, क्योंकि गांव अपने आप में कोई वोट बैंक तो था ही नहीं। इसलिए उन्हें नजरअंदाज किया जाता था। गांव के लोगों को बांटकर कई राजनीतिक दल अपनी दुकान चला रहे थे। भाजपा ने गांवों के साथ हो रहे इस अन्याय को भी समाप्त कर दिया है। हमारी सरकार ने गांवों के विकास के लिए तिजोरी खोल दी है। ये देश के लोग देख रहे हैं।2014 से पहले 10 साल में केंद्र सरकार की मदद से 6000 के आसपास पंचायत भवन बनाए गए थे। हमारी सरकार न 8 साल में 30,000 से ज्यादा नए पंचायत भवन बनवाए हैं। ये दिखाता है कि हम गांव के लिए कितने समर्पित हैं। हमारी सरकार देश की 2 लाख से ज्यादा पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर को ले गई है। हम पंचायतों की मदद से गांवों और शहरों के बीच की खाई को लगातार कम कर रहे हैं। डिजिटल क्रांति के इस युग में पंचायतों को स्मार्ट बनाया जा रहा है। टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है।

पीएम मोदी ने शिवराज सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए छिंदवाड़ा के विकास की बात करते हुए कमलनाथ पर निशाना साधा। वहीं, कांग्रेस को घेरते हुए पीएम ने कहा कि जिस दल की सरकार ने देश में सबसे ज्यादा समय तक शासन किया। उसने ही गांवों का भरोसा तोड़ दिया

प्रधानमंत्री मोदी ने आज ई-ग्राम स्वराज-जेम इंटीग्रेटेड पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। इससे पंचायतों के माध्यम से होने वाली खरीद की प्रक्रिया सरल और पारदर्शी बनेगी।

समारोह के बीच मे ही प्रधानमंत्री ने प्रोटोकॉल तोड़कर मंच के किनारे खड़े होकर बच्चियों का नाटक देखा। मंच पर सारे अतिथि भी पूरे वक्त खड़े रहे। प्रधानमंत्री का अलग अंदाज कई बार लोगों को सरप्राइज कर देता हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us