भोपाल में गणेश महोत्सव की तैयारी पूरी, 250 झांकियों के साथ 4 हजार स्थानों पर विराजेंगे श्रीगणेश

भोपाल- राजधानी भोपाल में गणेश उत्सव की धूम देखने को मिलेगी, जहां लगभग 4 हजार स्थानों पर प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश की स्थापना की जाएगी। इनमें करीब 250 भव्य झांकियां शामिल होंगी। इसके साथ ही घर-घर में भी गणेशजी की मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। बुधवार को भक्तगण ढोल-ढमाकों और भक्ति भाव के साथ गणेशजी को अपने घर लेकर जाएंगे। वहीं बड़े पंडालों में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही नगर निगम ने झांकियों से हर दिन पूजन सामग्रीस फूल, मालाएं इकठ्ठा करने के लिए विशेष वाहनों की व्यवस्था की है।

200 से ज्यादा स्थानों पर सजे बाजार

मंगलवार को शहर में 200 से ज्यादा स्थानों पर बाजार सजे, जहां से श्रद्धालु गणेश प्रतिमाएं अपने घर लेकर गए। बुधवार को भी बाजारों में भीड़ बनी रहने की संभावना है। मूर्तियों के साथ-साथ लड्डू, फल, हार-फूल और नारियल की बिक्री में भी बढ़ोतरी देखी गई है। न्यू मार्केट, चौक बाजार, जुमेराती, करोंद, कोलार रोड, अटल पथ, रोशनपुरा, 10 नंबर मार्केट, नेहरू नगर, जवाहर चौक में सजी दुकानों पर गणपति बप्पा की मूर्तियों को खरीदने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु नजर आ रहे हैं। वहीं इस बार अयोध्या में श्रीराम जी की प्रतिमा के आसन रूप में गणेशजी की मूर्ति भी तैयार की गई है। बाजार में राम दरबार स्वरूप में भी गणेश प्रतिमाएं उपलब्ध हैं।

बाजार में मोदक की कई तरह की वैरायटी

गणेशोत्सव की शुरुआत के साथ ही बाजार में मोदक की कई नई वैरायटियां नजर आने लगी हैं। इस बार कोकोनट, चॉकलेट और केसर मोदक जैसी नई किस्में खास तौर पर पसंद की जा रही हैं। इनकी कीमत 550 से 800 रुपए प्रति किलो तक है। वहीं पीपल चौक की झांकी में 351 किलो लड्डुओं का भोग अर्पित किया जाएगा। व्यापारियों के मुताबिक बड़े पंडालों में प्रतिदिन करीब 10 किलो लड्डुओं का भोग चढ़ाया जाता है। वहीं, शहर की लगभग 1500 झांकियों में औसतन एक-एक किलो के हिसाब से रोजाना करीब दो क्विंटल लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us