करप्शन नाथ वाले पोस्टर भोपाल के नाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा पहुंचे

छिंदवाड़ा- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से जुड़े विवादों का जिक्र भोपाल से उनके गृह जिले छिंदवाड़ा में पहुंच गया हैं। कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा शहर में विवादित पोस्टर की चर्चा है। पोस्टर छिंदवाड़ा नगर निगम के आसपास लगाए हैं। पोस्टर का डिज़ाइन और QR वाला डिज़ाइन भोपाल में चिपके पोस्टर के समान ही हैं इसलिए इसका कनेक्शन भोपाल से जोड़कर देखा जा रहा हैं।
पोस्टर से आहत होकर कांग्रेस प्रदेश में प्रदर्शन कर रही हैं जबकि पोस्टर में लगे आरोप पहले भी भाजपा की तरफ से लगते रहे हैं।
आज भोपाल में आयोजित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कमलनाथ जी के पोस्टर पर दिग्विजय सिंह और गोविन्द सिंह ने क्यो नहीं दी प्रतिक्रिया …..?
शिवराज जी के खिलाफ पोस्टर से नहीं ढक सकेगा मध्यप्रदेश का विकास….
शिवराज और विकास एक दूसरे के पर्याय…”