भोपाल की सड़कों पर लगे करप्शन नाथ के पोस्टर, गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष का बयान

भोपाल- सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच आरोपों की झड़ी के बीच भोपाल में आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर चिपके दिखाई दे रहे है जिस पर उनपर कई तरह के आरोप लगे हैं इन सबके बीच राजनीतिक गलियारों में राजनैतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। कमलनाथ के पोस्टर पर उनको करप्शननाथ और उनसे जुड़े घोटालों के आरोप लगे हैं।
भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर का मामला गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान से सामने आया हैं उन्होंने कहा फटा पोस्टर निकला जीरो, कमलनाथ जी लगे करप्शन नाथ के पोस्टर किसी आस्तीन के सांप ने तो नहीं लगाएं है। कांग्रेस को थाने जाने से पहले विचार जरूर करना चाहिए।
भोपाल में लगे कमलनाथ के पोस्टर पर बोले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया से कहा “भाजपा का कोई लेना देना नही, ये कांग्रेस के अंतर्द्वंद्व की लड़ाई है….कांग्रेस में जूतमपैजार, पुत्रों को आगे बढ़ाने की लड़ाई चल रही हैमिस्टर करप्टनाथ, कमलनाथ की सारी चरित्रावली भ्रष्टाचार की है…. भारतीय जनता पार्टी का इससे क्या लेना देना…
कांग्रेस और कमलनाथ सोचें कि उनके आपस का अंतरद्वंद है, जो लगातार दिखाई दे रहा है,जूतमपैजार हो रही है।
जगह जगह पर संघर्ष है. बेटों की लड़ाई है….. बेटों की लड़ाई में अब उनको देखना चाहिए कि जो दूसरे युवा हैं कहीं उनका कमाल तो नहीं है….
भारतीय जनता पार्टी सकारात्मक राजनीति करती है. हम अपने विकास के मुद्दे पर, मप्र में हां, विकास हुआ है. मैं गर्व से कहता हूं….