कर्नाटक चुनाव के बाद मुख्यमंत्री के लिए पोस्टर वॉर शुरू
बेंगलुरु: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के समर्थकों ने उनके आवास के बाहर एक पोस्टर लगाया, जिसमें उन्हें कर्नाटक का “मुख्यमंत्री” घोषित करने की मांग की गई। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के समर्थकों ने भी बेंगलुरु में सिद्धारमैया के आवास के बाहर एक पोस्टर लगाया, जिसमें उन्हें ‘कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री’ बताया।
कर्नाटक चुनाव में जिस प्रकार से कांग्रेस ने सभी नेताओं को एकजुट करके चुनाव लड़ा इससे परिणाम तो उनके पक्ष में आ गए। अब सबसे बड़ी चुनौती है मुख्यमंत्री कौन? क्योंकि कांग्रेस में संगठन नहीं नेता सर्वोपरि होता है। इसलिए हर नेता का अपना गुट है और गुट अपने नेता को मुख्यमंत्री के रुप में देखना चाहता है। एक गुट से सिद्धरमैया तो दूसरा गुट से डी के शिवकुमार को मुख्यमंत्री के रुप में देखना चाहता है। अब केंद्रीय नेतृत्व को काफी मशक्कत करना होगी ताकि किस नेता को कर्नाटक की बागडोर सौंपी जाए यह तय करना बाकी है।