8 जुलाई को होगा पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान
- 39 जिलों के 92 विकासखंड में लोग करेंगे मताधिकार का प्रयोग
भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण के पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है। 8 जुलाई को 39 जिले के 92 विकासखंडों में मतदान होगा। बताया जा रहा है कि इसमें करीब 13 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी मतदान केंद्रों के लिए पुलिस बल रवाना किया जा रहा है।
राज्य निर्वाचन आयोग 8 जुलाई को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक 39 जिलों के 92 विकासखंडों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराएगा। मतदान के तुरंत बाद ही मतदान केंद्रों पर मतों की गिनती की जाएगी, इस दौरान वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहेगा। 6607 ग्राम पंचायतों में होने वाले मतदान के लिए करीब 20608 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बारिश के मौसम के मद्देनजर मतदान केंद्रों में बरसात से बचाव के लिए वाटरप्रूफ टेंट लगाने के निर्देश दिए गए हैं।