PM मोदी का शहडोल दौरा संभावित भारी वर्षा को देखते हुए स्थगित, सीएम शिवराज ने दी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश आ रहे है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का शहडोल दौरा भारी बारिश की संभावना के चलते स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही उनके शहडोल दौरे की नई तारीख की जानकारी दी जाएगी। भोपाल दौरा यथावत है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 27 जून को भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए प्रधानमंत्री जी ने लालपुर और पकरिया के दौरे को फिलहाल स्थगित किया है। लालपुर में लाखों नागरिक कार्यक्रम में पहुंचने वाले थे। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने पर उन्हें वर्षा के कारण होने वाली संभावित परेशानी को देखते हुए प्रधानमंत्री जी का यह कार्यक्रम स्थगित हुआ है। प्रधानमंत्री जी चाहते हैं कि भारी वर्षा के कारण नागरिकों को परेशानी ना हो ,शीघ्र ही उनके आगमन की नई तिथि तय होगी। लालपुर में कार्यक्रम की व्यवस्थाएं भी बनी रहेंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए इस कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है। भोपाल के 27 जून के सभी कार्यक्रम यथावत रहेंगे।