1 जुलाई को PM मोदी का शहडोल दौरा
भोपाल- भारी बारिश की वजह से 27 जून प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम निरस्त हुआ था अब यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जुलाई को शहडोल आयेंगे, जहां रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का समापन करेंगे और राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन मिशन की शुरूआत करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रदेशके मुख्यमंत्री शिवराज बारीक नजर बनाए हुए हैं।
यह जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि, प्रधानमंत्री मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान को लेकर भोपाल पधारे थे। इस अद्वितीय कार्यक्रम में 543 लोकसभाओं से 3000 से अधिक प्रतिनिधियों के साथ और 10 लाख बूथों को डिजीटली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम के पश्चात प्रधानमंत्री शहडोल जाने वाले थे, लेकिन वह कार्यक्रम निरस्त हो गया था। प्रधानमंत्री 1 जुलाई को शहडोल में रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का समापन करेंगे। इसके साथ ही सिकल सेल एनीमिया को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो को आगे बढाते हुए राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन मिशन की शुरूआत करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में आयुष्मान हितग्राहियों को कार्ड वितरण करेंगे। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं और जनता में अपार उत्साह है। शहडोल के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का हृदय से अभिनंदन करेंगे।
भाजपा आम चुनावों से पहले अपने बड़े नेताओं के माध्यम से जनता में अपनी पकड़ मजबूत करती दिखाई दे रही हैं।वहीं कांग्रेस भी कार्यक्रम करने की योजना बनाते दिख रही हैं जिसमें सबसे बड़ा चेहरा प्रियंका गांधी का बताया जा रहा हैं मतलब मप्र में यह लड़ाई मोदी vs प्रियंका होने जा रही हैं।