PM मोदी का शहडोल कार्यक्रम कुछ प्रकार रहेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहडोल आगमन को लेकर मप्र प्रशासन ने व्यापक तैयारी की हैं। प्रधानमंत्री मोदी का मिनिट टू मिनट कार्यक्रम कुछ इस प्रकार से रहेगा पीएम मोदी जबलपुर से उड़ान भरकर शहड़ोल
3:25 पर हेलीपैड लालपुर आएंगे, 3:30 बजे लालपुर स्टेज सभा स्थल पर आम सभा को संबोधित कर 4:45 तक रहेंगे। 4:45 बजे पकरिया ग्राम के लिए रवाना होंगे, 1:15 घंटे का कार्यक्रम लालपुर हवाई पट्टी में।
कार्यक्रम में मप्र के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया समिलित रहेंगे।
पीएम यहां करीब 362 लोगों से खाट पर बैठकर संवाद करेंगे। वह 25 आदिवासियों के साथ भोजन करने का कार्यक्रम भी रखा गया हैं जनजाति समाज के लोगो से संवाद के अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मलित होकर। शाम 6:40 जबलपुर डुमना एयपोर्ट रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस अलर्ट पर है यहां एसपीजी ने 2 दिन पूर्व ही कार्यक्रम स्थल को अपने सुरक्षा घेरे में लेकर चाकचौबंद व्यवस्था की गई हैम कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सहभागी एवं पदाधिकारियों को पास वितरित किए गए हैं सिर्फ उन्हीं को कार्यक्रम स्थल में आने दिया जाएगा जिनका नाम सूचीबद्ध किया गया है। मप्र DGP स्वयं सभा स्थल रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले चुके हैं मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम पूर्व सारी व्यवस्था का रिव्यु कर चुके हैं ताकि किसी प्रकार की कमी न रह जाये।