PM मोदी करेंगे 100 करोड़ की लागत से बन रहे संत रविदास मंदिर निर्माण का शिलान्यास – लाल सिंह आर्य
भोपाल- भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य की आज प्रेस वार्ता भोपाल भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गईं जिसमें आर्य ने बताया कि भाजपा सरकार सागर के बड़तुमा में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास जी का भव्य मंदिर निर्माण कर रही है। संत रविदास मंदिर निर्माण सभी समाजों की भावनाएं जुड़ें इसके लिए प्रदेश सरकार की इकाई जनअभियान परिषद द्वारा प्रदेश के 5 स्थानों से 25 जुलाई को संत रविदास मंदिर निर्माण यात्राएं निकालेगी, जिसको पार्टी के वरिष्ठ नेता ध्वज दिखाकर रवाना करेंगे। यह यात्राएं 12 अगस्त को सागर पहुचेंगी, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में संत रविदास मंदिर निर्माण का भव्य शिलान्यास कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने से कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर फोकस होगा क्योंकि इसका सीधा असर आने वाले 5 राज्यों के चुनाव पर जाना तय माना जा रहा हैं इसलिए तैयारियां भी काफी बड़े स्तर पर की जानी हैं। इसलिए भोपाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,गृहमंत्री अमित शाह का आना बार बार हो रहा हैं। मप्र भाजपा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर बैठके कर रहे हैं।
वहीं आर्य ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस 47 वर्षों से अधिक सत्ता में रही, लेकिन कभी उसने संत रविदास महाकुंभ नही मनाया। क्योंकि कांग्रेस ने कभी संत रविदास, अंबेडकर और वाल्मीकि जैसे अनुसूचित समाज के श्रद्धा के केंद्रों को आदर सम्मान नही किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में संत रविदास महाकुंभ मनाने का काम किया।
अनुसूचित वर्ग के बीच भाजपा द्वारा यह यात्रा से उसकी सक्रिय भूमिका से घबराकर कांग्रेस भी एक ऐसी यात्रा निकालने जा रही हैं। इसके लिए पीसीसी चीफ कमलनाथ बैठक करके रूपरेखा बना सकते हैं।