PM मोदी ने UCC को लेकर बात की, वहीं RSS जनजागरण अभियान शुरू करेगा
भोपाल-एक देश एक कानून की तर्ज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समान नागरिक संहिता की बात करके देश मे विपक्ष को टेंशन दे दी हैं। अब विपक्ष इस मुद्दे पर खुलकर तो विरोध कर नही सकता हैं इसलिए देश मे किसी प्रकार का विवाद और भ्रम को दूर करने के उद्देश्य से आरएसएस द्वारा जनजागरण चलाया जाएगा। इसको लेकर 30 जून से 2 जुलाई के बीच संघ की महत्वपूर्ण बैठक होगी।
दरअसल, यह बैठक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सहयोगी संगठन प्रज्ञा प्रवाह ने बुलाई है। बैठक में RSS के अनुषांगिक संगठन के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक 30 जून से 2 जुलाई के बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होगी। मीटिंग में अभियान को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। बता दें कि पीएम मोदी ने अपने भोपाल दौरे के दौरान यूसीसी पर बड़ा बयान दिया था।
समान नागरिक संहिता क्या है?
देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी UCC का अर्थ जानने को लेकर लोगों में उत्सुकता दिखाई देने लगी है भारत में रहने वाले हर नागरिक के लिए एक समान कानून होना, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का क्यों न हो। समान नागरिक संहिता लागू होने से सभी धर्मों के लिए एक कानून होगा। विवाह, तलाक, गोद लेने और संपत्ति के बंटवारे के मामले में सभी धर्मों पर एक ही कानून लागू होगा। वैसे देखा जाए इस मुद्दे में सबसे बड़ा मुद्दा तीन तलाक था जो नरेंद्र मोदी सरकार ने समाप्त कर दिया हैं।