बर्मिंघम कॉमन वेल्थ गेम्स के पदक विजेताओं से मिले पीएम मोदी, बोले: स्कूली स्टूडेंट्स से जरूर मिले आप उनके रोल मॉडल हैं

दिल्ली। बर्मिंघम में आयोजित कॉमन वेल्थ गेम्स में मेडल जीतकर भारत लौटे खिलाड़ियों से आज पीएम मोदी ने मुलाकात की। पीएम मोदी आज खिलाड़ियों से अपने आवास पर मिले और उनसे कहा कि आप लोग स्कूल स्टूडेंट्स से जरूर मिले क्योंकि आप उनके रोल मॉडल हैं।
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कहा कि आप लोगों ने बर्मिंघम में तिरंगे का मान बढ़ाया है। तिरंगे की ताकत को दुनिया ने यूक्रेन में देखा था, तिरंगा युद्ध क्षेत्र से बाहर निकालने में भारतीयों का ही नहीं बल्कि दूसरे देशों के लोगों के लिए भी सुरक्षा कवच बन गया था। हाकी में जिस तरह से भारत ने अपना रुतबा कायम रखा है वह काबिले तारीफ है इसके लिए मैं मैन्स और वूमेन्स दोनों टीमों को बधाई देता हूं। कॉमनवेल्थ गेम्स में बेटियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। आप लोगों की मेहनत और प्रेरणादायी उपलब्धियों से देश आजादी के अमृत काल में प्रवेश कर रहा है।
स्टूडेंट्स को बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित करें: पीएम
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कहा जब आप लोग बर्मिंघम में मेडल जीत रहे थे तब भारत की जनता रात भर जागकर आपकी जीत के लिए दुआ कर रही थी। पीएम ने खिलाड़ियों से कहा कि आप लोग अब स्कूली स्टूडेंट्स से जरूर मिले आप उनके रोल मॉडल हैं और आप उनसे मिलकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें ताकि वह अपने साथ-साथ देश का नाम भी रोशन करें।