PM मोदी ने शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत की

मध्य प्रदेश- मप्र में एक ही सप्ताह में दूसरी बार आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन पोर्टल लॉन्च के दौरान सिकलसेल लाभार्थियों को सिकलसेल काउंसलिंग कार्ड वितरित किया। कार्यक्रम भव्यता देखते ही बन रही थी आदिवासियों के चेहरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज को सुनने के लिए लालायित देखा गया। प्रधानमंत्री मोदी की जय जयकार से कार्यक्रम में माहौल जोश से लबरेज था। वैसे यह कार्यक्रम 27 जून को प्रस्तावित था परंतु भारी बारिश के चलते उस दिन निरस्त किया गया था जो अब सम्पन्न हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने देश के अलग-अलग इलाकों में आदिवासी समाज के बीच एक लंबा समय गुजारा है। सीकलसेल एनीमिया बेहद कष्टदायक है। इनके रोगियों के शरीर, सीने में असहनीय दर्द होता है। यह बीमारी परिवारों को भी बिखेर देती है। यह बीमारी न हवा से, न पानी, न भोजन से फैलत है, यह बीमारी माता-पिता से ही बच्चों में होती है। यह अनुवांशिक है। पूरी दुनिया में सीकलसेल एनीमिया के जितने मामले होते हैं उनमें से 50% अकेले हमारे देश में होते हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद जब मैं जापान की यात्रा पर गया था तब एक जापान के वैज्ञानिक से मिला था, वे वैज्ञानिक सीकलसेन एनीमिया में गहरा रिसर्च कर चुके थे। मैंने उनसे भी मदद मांगी। हमारा संकल्प है कि 2047 तक देश सीकलसेल से मुक्त होगा। इससे लवड़ने में सबसे ज़रूरी है जांच कराना। कई बार तो मरीज़ों को लंबे समय तक पता नहीं चलता है कि वे इस बीमारी से जूझ रहे हैं। हमारी सरकार का प्रयास है कि बीमारी कम हो, साथ ही बीमारी पर होने वाला खर्च भी कम हो। आज शहडोल की धरती पर देश बहुत बड़ा संकल्प ले रहा है। ये संकल्प है सिकल सेल एनीमिया की बीमारी से मुक्ति का।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे याद है जब लगभग सवा साल के लिए कांग्रेस की सरकार थी उन्होंने आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया, जल जीवन मिशन लागू नहीं किया, प्रधानमंत्री आवास के लिए केंद्र के तरफ से 2 लाख से ज़्यादा घर बनाने की योजना को वापस कर दिया। वीरांगना रानी दुर्गावती जी का जबलपुर में भव्य स्मारक बनाया जाएगा। आज मप्र में 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड बांटे जा रहे हैं, आयुष्मान भारत योजना वरदान है। लेकिन कांग्रेस ने गरीबों के अधिकार छीनने का काम किया। कमलनाथ ने हमारी बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति की बहनों को मिलने वाले 1 हजार रुपये रोक दिये थे, लेकिन हमने राशि देना पुनः प्रारंभ कर दिया है। कांग्रेस ने गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के साथ धोखा किया।

कार्यक्रम में आज एक करोड़ आयुष्मान भारत योजना के कार्ड दिए गए जिसको मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि फ्री इलाज की पक्की गारंटी है। यह गरीबों की जिंदगी बदलने का अभियान है।

आदिवासियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के साथ भाजपा देश आदिवासी समाज के बीच मजबूत पकड़ बनाती दिख रही हैं एक तरफ भाजपा के पास बताने के लिए राष्ट्रपति पद आसीन द्रोपदी मुर्मू और मप्र में राज्यपाल के पद आसीन मंगू भाई पटेल जैसे नेताओं को प्रोजेक्ट करके भाजपा काफी मजबूत दिखाई दे रही हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us