PM किसान सम्मान निधि ने छोटे किसानों की जिंदगी बदली, 24 फरवरी को जारी होगी PM सम्मान निधि की 19वीं किस्त

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को नई दिल्ली में पत्रकारवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान शिवराज सिंह ने 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कृषि विभाग की किसान कल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन, गतिविधियों और नवाचारों के संबंध में चर्चा की। इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि, किसान कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उत्पादन बढ़े, उत्पादन की लागत घटे, उत्पादन के ठीक दाम मिले, फसलों में अगर कहीं नुकसान हो तो उसकी भरपाई हो, कृषि का विविधीकरण और फिर धरती भी कृषि के योग्य बनी रहे, इसके लिए प्राकृतिक खेती मिशन जैसे अभियान प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चलाए जा रहे हैं।
PM सम्मान निधि की 19वीं किस्त
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, उत्पादन की लागत घटे, इसके लिए एक महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नरेंद्र मोदी ने 2019 में प्रारंभ की थी। मुझे बताते हुए खुशी है कि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त प्रधानमंत्री जी 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर से सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खाते में अंतरित करेंगे। इस निधि से अब तक लगभग 9 करोड़ 60 लाख किसानों के खाते में पैसा जाता था, लेकिन हमारी कोशिश रही की कोई किसान छूटे न और इसलिए लगातार अगर पात्र किसान छूट गया है तो उसका नाम जोड़ने की प्रक्रिया भी कृषि मंत्रालय चलाता रहा है। इसलिए इस बार सीधे DBT के माध्यम से लगभग 9 करोड़ 80 लाख किसानों को 22 हजार करोड़ रुपए की राशि अंतरित की जाएगी। शिवराज सिंह ने बताया कि, भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी के साथ-साथ बिहार के राज्यपाल श्री आरिफ़ मोहम्मद खान जी, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी सहित केन्द्रीय मंत्रीगण भी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीडी किसान, my gov. वेबकास्ट, ब्लॉक विकास कार्यालय, ग्राम पंचायत, यूट्यूब, एक्स, फेसबुक, कृषि विज्ञान केंद्र और देशभर के 5 लाख से अधिक कॉमन सेंटर्स पर भी किया जाएगा और मुझे विश्वास है कि, देशभर से 2 करोड़ 50 लाख किसान भौतिक और वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।
मखाना किसानों से चर्चा
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, हम बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित कर रहे हैं। मखाना, बिहार की प्रमुख फसल है। मखाना नई ऊर्जा देता है, और मखाना किसानों को भी नई ऊर्जा और सुविधाएं मिलें, इसके लिए मैं 23 फरवरी को बिहार के दरभंगा में मखाना उत्पादित करने वाले किसानों से विस्तार से चर्चा करूंगा। मखाना उत्पादक किसानों की कठिनाइयाँ अगर हैं तो वो जानेंगे और मखाना उत्पादक किसानों को हम और कैसे सुविधाएं प्रदान कर सकते हैं, उनकी जरूरत क्या है, कठिनाइयाँ क्या हैं, वो दूर करने के लिए उनसे चर्चा करेंगे। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मखाना किसानों से चर्चा किसी हॉल या पंडाल में नहीं बल्कि वहीं तालाबों के किनारे करेंगे जहां किसान मखाना पैदा करते हैं। उनके साथ अनुभव भी लेंगे और मखाने से संबंधित बाकी स्टेक होल्डर्स के साथ भी बात करेंगे ताकि जो मखाना बोर्ड हम स्थापित करने वाले हैं, उसमें नीचे जमीन पर जो उत्पादक किसान हैं, या स्टेक होल्डर हैं, उनकी जो अपेक्षाएं हैं उनको जान सकें। मखाना किसानों और स्टेक होल्डर्स से चर्चा कर ही हम इस बोर्ड को स्थापित करेंगे, क्योंकि किसान से बेहतर कोई नहीं बता सकता कि इसमें और क्या बेहतर करना चाहिए।
किसान क्रेडिट कार्ड में ऋण की सीमा बढ़ी
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, किसान क्रेडिट कार्ड पर अधिकतम 3 लाख रूपए तक ऋण 4% ब्याज पर मिलता था, लेकिन अब किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रूपए कर दी गई है। विशेषकर हार्टिकल्चर की फसलों पर जो किसान खेती करते हैं, उन्हें ज्यादा निवेश की जरूरत होती है। अब वो 5 लाख रुपए तक की राशि प्राप्त कर सकेंगे। हमने लगातार पात्र किसानों को लाभ मिले इसके अभियानों को चलाया है। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी इसके लिए धन्यवाद देता हूं।
बिहार को अनेकों सौगात देंगे PM
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि, प्रधानमंत्री मोदी जी बिहार में किसान सम्मान निधि कार्यक्रम के अलावा भागलपुर में दूसरे कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। मोदी जी, बरोनी डेयरी देशरथ डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा एक दुग्ध उत्पाद संयंत्रित स्थापित किया है, उसका शुभारंभ करेंगे, जिसकी दूध प्रसंस्करण की क्षमता लगभग 2 लाख लीटर प्रतिदिन है। वहीं मोतीहारी, बिहार में उत्कृष्टता एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना पशुपालन और डेयरी विभाग गोकुल मिशन के अंतर्गत करेगी, उस उत्कृष्टता केंद्र का भी उद्धाटन भी प्रधानमंत्री जी करेंगे। इसके अतिरिक्त एक रेल लाइन 36.45 किलोमीटर की बार्सिलीगंज, नवादा, तिलैया, जिसकी लागत 526 करोड़ रुपए है और उसके साथ-साथ एक रेल्वे ब्रिज प्रोजेक्ट और एक ओवर ब्रिज का भी उध्दागन करेंगे।