Budget 2024 : क्या आगामी बजट में PM किसान सम्मान की रकम हो सकती है 1,000 रुपये महीना ?
आगामी 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करने वाली हैं । उम्मीद की जा रही है कि सरकार कल्याणकारी योजनाओं पर जोर दे सकती है ।
मनीकंट्रोल में प्रकाशित खबर के मुताबिक, बजट चर्चाओं से जुड़े दो लोगों ने बताया कि किसानों को आर्थिक सहायता देने वाली स्कीम पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को दी जाने वाली रकम को 1,000 रुपये महीने यानी 12,000 रुपये साल किया जा सकता है ।
फिलहाल, छोटे भूमिधारक किसानों को साल भर में तीन बार दो-दो हजार रुपये दिए जाते हैं यानी हर साल किसानों को केंद्र सरकार 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है । अब उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार इस राशि को बढ़ाकर 12,000 रुपये सालाना करने पर विचार कर रही है । साथ ही इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि अब 3 महीने के बजाय हर महीने किसानों को 1000 रुपये दिए जाएंगे ।