Dark Days Of Emergency हैश टैग करके PM और CM ने आपातकाल को याद दिलाया

भोपाल- 1975 का दिन जब भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर लाखों लोगों बेवजह ही जेलों में डाल दिया था। जिसमें विपक्षी दलों के समस्त नेताओं जेलों में महीनों रहना पड़ा था। लोकतंत्र मानो खत्म कर राजतंत्र था। जिसमें सत्ता और देश को चलाने की चाभी इंदिरा गांधी ने अपने पास रख ली थी आज इसी मौके पर आपातकाल को याद करते हुए।
PM नरेंद्र मोदी ने आपातकाल को याद करते हुए ट्वीट करके अपनी बात कही,उन्होंने लिखा
मैं उन सभी साहसी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया और हमारी लोकतांत्रिक भावना को मजबूत करने के लिए काम किया। #DarkDaysOfEmergency हमारे इतिहास में एक अविस्मरणीय अवधि है, जो हमारे संविधान द्वारा मनाए गए मूल्यों के बिल्कुल विपरीत है।
आपातकाल की बरसी आज आपातकाल के दिनों को सीएम शिवराज ने बताया डार्क डेज़ ऑफ़ इमरजेंसी। सीएम ने लिखा- भारतीय संविधान और लोकतंत्र का गला घोंटकर आपातकाल लागू किया गया था
सीएम ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा
1975 में आज के ही दिन भारतीय संविधान और लोकतंत्र का गला घोंटकर आपातकाल लागू किया गया था।
आम नागरिक से लेकर प्रेस की अभिव्यक्ति के अधिकार को कुचला गया, प्रत्येक मुखर आवाज पर ताले जड़ दिये गये; जो इस अन्याय के विरुद्ध डटे रहे, उन्हें काल कोठरी के अंधेरों में ठूंसकर चुप कराने का क्रूरतम प्रयास किया गया।
लोकतंत्र के हत्यारों के विरुद्ध लड़ने वाले लोकतंत्र सेनानियों तथा आपातकाल की क्रूर यातनाओं को सहते हुए अपने प्राणों का बलिदान कर देने वाले महान आत्माओं के चरणों में सादर नमन करता हूँ!
हे माँ भारती,आज हम सब एक और संकल्प लेते हैं कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर देने वाले महान आत्माओं के सपनों के भारत के निर्माण के लिए अपना सर्वस्व झोंककर कार्य करेंगे।
आज सबसे ज्यादा ट्विटर पर ट्रेंड Dark Days Of Emergency हैश टैग चल रहा हैं PM और CM ने भी हैश टैग करके आपातकाल को याद दिलाया।