मेरे जन्मदिन पर सिर्फ एक पेड़ लगाए
यूं तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के व्यवहार,सहजता,सरलता और संवेदनशीलता का हर कोई कायल है इसलिये उनकी लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं।
इस वर्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पांच मार्च को 64 वर्ष के हो रहे हैं। इसी दिन मुख्यमंत्री राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ करेंगे। समारोह में एक लाख के करीब बहनों को प्रदेशभर से बुलाया जा रहा है। इसी बीच मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री चौहान ने शुक्रवार को दोपहर प्रदेश की जनता से बड़ी मार्मिक अपीलइकी है
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि मैं जन्मदिन नहीं मनाऊंगा। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जीवन में जन्मदिन महत्वपूर्ण दिन होता है। यह महत्वपूर्ण दिन जनता, समाज और सरकार की सेवा में लगे इसलिए मैंने तय किया है कि मैं अपना जन्मदिन नहीं मनाऊंगा। मैं उस दिन सरकारी कार्य करूंगा। कृपया करके कोई होर्डिंग न लगाएं, कोई औपचारिकता न करें। यदि आप मुझसे स्नहें करते हैं तो एक पेड़ लगाएं या किसी जरूरतमंद की सहायता करें, मेरे लिए यही सबसे बड़ी शुभकामना होगी