महिलाओं के लिए योजना बनाना कर्मकाण्ड नहीं, भाजपा का संकल्प है CM

भोपाल में महिला मोर्चा,मप्र द्वारा आयोजित “राखी संग पाति” कार्यक्रम आयोजित हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हुए कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार,महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष माया नारोलिया समेत मोर्चा की पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रही।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम संबोधित करते हुए कहा आज मध्य प्रदेश के हर जिले से मेरी लाड़ली बहनें राखी और पाति बनाकर लाई हैं, मैं आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।बहनों आपने पाति में कलम से शब्द नहीं उकेरे, ह्रदय की ममता उकेर दी है।आपके ह्रदय में भाई के लिए जो प्यार और स्नेह है, आपकी कसम इस स्नेह को कभी टूटने नहीं दूँगा।मैंने बचपन से बेटियों के साथ भेदभाव देखा है।मैंने देखा है बहन तो इतनी ममतामयी होती है कि पति पीट भी दे, थोड़ी देर बाद उसी पति को ही चाय बनाकर पिलाती है।किसी जमाने में बेटियों के साथ अन्याय होता था, बेटा के जन्म पर खुशियाँ मनाई जाती थीं, लड्डू बाँटे जाते थे और बेटी पैदा हो जाए तो चेहरा उतर जाता था।इसलिए बहन-बेटियों को सशक्त बनाने की चाह मेरे मन में थी।महिलाओं के लिए योजना बनाना महज कर्मकाण्ड नहीं, भाजपा सरकार का संकल्प है।कारक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर काम कर रही है।शक्ति स्वरूपा बहनों, आपसे यही कहना चाहता हूँ कि इस समय झूठ बोलने वाली कई ताकतें मध्य प्रदेश में घूम रही हैं, आगामी चुनाव में इन ताकतों को आपको जवाब देना है।भारतीय जनता पार्टी दूसरे दलों से भिन्न है,उन्होंने कहा मुख्यमंत्री शिवराज कहते हैं कि मैं मुख्यमंत्री के रूप में नहीं परिवार के मुखिया के रूप में सरकार चला रहा हूँ, आज यह दृश्य यहां दिखाई दे रहा है।आज प्रदेश के हर जिले और मंडल से राखी बनाकर बहनें आई हैं, सावन के पर्व पर आप सभी का अभिनंदन करता हूँ। आज बहनों ने हमें राखी बांधी है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि आपके स्वाभिमान को कम नहीं होने देंगे।