केरल में पीएफआई कार्यकर्ताओं ने किया तांडव, बसों में की तोड़फोड़, संघ कार्यालय पर फेंका बम
केरल। देशभर में 15 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के 93 ठिकानों पर एनआईए और ईडी की छापेमारी के बाद शुक्रवार को पीएफआई ने केरल बंद बुलाया। इस दौरान कई जगह उपद्रवियों ने हिंसक रुख अपनाते हुए दर्जनों बसों, टू-व्हीलर वाहनों, दुकानों में तोड़फोड़ कर दी। वहीं कुन्नूर में उपद्रवियों ने आरएसएस के कार्यालय में बंम फेंक दिया हालांकि गनीमत रही की कोई जनहानी नहीं हुई। बताया जा रहा है कि पीएफआई कार्यकर्ताओं द्वारा की गई हिंसा पर केरल उच्च न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लिया है।
केरल के विभिन्न हिस्सों में पीएफआई के कार्यकर्ताओं ने उनके साथियों को एनआईए और ईडी द्वारा गिरफ्तार करने के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया। तिरुअनंतपुरम और कोयट्टम में पीएफआई कार्यकर्ताओं ने करीब 70 वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। कुछ जगहों पर एंबुलेंस पर भी पथराव करने की बात सामने आ रही है। कन्नूर के मट्टनूर स्थित आरएसएस कार्यालय पर उपद्रवियों द्वारा बम फेंके गए, हालांकि गनीमत रही कि उससे कोई जनहानि नहीं हुई। स्थिति बिगड़ती देखते हुए पूरे केरल में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। शुक्रवार को केरल में हुई हिंसा में 12 यात्री, 6 बस चालक, 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, वहीं 5 पीएफआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि अदालत ने प्रदर्शन पर रोक लगा रखी थी इसके बावजूद पीएफआई कार्यकर्ताओं ने हिंसक रुख अपनाते हुए सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। जल्द ही सभी उपद्रवियों की पहचान कर ठोस कार्रवाई की जाएगी।