9 साल में लोग त्रस्त हो गए हैं- पवन खेड़ा
बेंगलुरु – विपक्षी दलों की प्रस्तावित बैठक के पहले आप ने अपना मत भी स्पष्ट कर दिया हैं वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा मुझे लगता है कि हमारा संदेश स्पष्ट है। हमारा संदेश देश की जनता को है कि आप चिंतित ना हो, आपके मुद्दे उठाने के लिए हम एकत्रित हो रहे हैं। सभी लोग अपने-अपने स्वार्थ को अलग कर आ रहे हैं ताकि लोगों की समस्याओं का निदान हो सके। 9 साल में लोग त्रस्त हो गए हैं। अब सवाल बदलना चाहिए क्योंकि पिछले 9 साल में देश चेहरे का शिकार हुआ है। अब सवाल होना चाहिए कि मुद्दे क्या होंगे?… मैं दावे के साथ ये कह सकता हूं कि नरेंद्र मोदी कल्ट पॉलिटिक्स के आखिरी उदाहरण होंगे क्योंकि उन्होंने लोगों को परेशान कर दिया है।
विपक्षी नेताओं का एक होना और सबका मत एक बात पर अटक जा रहा हैं वो हैं उनके हित इसमें कितने सधेंगे। अभी विपक्षी एकता बुनियादी जिन मुद्दों पर आकर टिक गई आगे चलकर टिकट बंटवारे को लेकर एकमत होना बड़ी समस्या हैं। बिहार बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बैठक के तुरंत बाद अधूरी बैठक में ही दिल्ली निकल गए थे जिसके बाद कई तरह के जबाव देते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिखाई दिए। अब जब एनसीपी एकता में कैसे विपक्ष के साथ खड़ी दिखाई देगी। क्योकि एनसीपी की टूट हिने बाद शरद पवार के हाथ से एनसीपी जा चुकी हैं तो लड़ाई अब उनको कोर्ट में लड़ना होगी। इसलिए उनका साथ मिलना मुश्किल दिखाई दे रहा हैं।