ओवैसी दंगे और आतंकवाद में केवल धर्म देखते हैं: नरोत्तम मिश्रा
भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर सभी दलों में जुबानी वार पलटवार शुरू हो गए हैं। पार्टी के दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए जमकर दूसरे पक्ष की खामियां गिना रहे हैं। सोमवार को जबलपुर पहुंचे एआईएमआईएम प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब तक मुसलमान सियासी ताकत नहीं बनेगा तब तक कोई परिवर्तन नहीं दिखेगा समाज में। ओवैसी ने कहा कि मध्य प्रदेश में मुसलमानों का बहुत बुरा हाल है, मुझे पता है कि मेरे जाने के बाद कांग्रेस और बीजेपी के लोग कहेंगे कि मैं भड़काऊ भाषण देने आया था।
मामले में मंगलवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम दंगे को दंगे की नजर से देखते हैं, आतंकवाद को आतंकवाद की नजर से देखते हैं लेकिन ओवैसी इन सब में केवल धर्म देखते हैं। समाज में जो भी लोग उपद्रवी होते हैं उन पर कार्रवाई होती है और आगे भी कार्रवाई होगी। खरगोन में जिस एसपी को गोली लगी थी वह भी अल्पसंख्यक वर्ग के थे। ओवैसी को तो उपद्रवियों की निंदा करनी चाहिए थी लेकिन उनके मुख से निंदा का एक भी शब्द नहीं निकला। आज भोपाल के जहांगीराबाद और बाग फरहत अफजा समेत कई स्थानों पर ओवैसी अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे।