अपना शहडोल संभाग भोपाल-इंदौर से पीछे नहीं रहेगा- मुख्यमंत्री शिवराज

शहडोल में आयोजित महिला सम्मेलन, तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस वितरण एवं विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन ब्योहारी और शहडोल की जिंदगी का ऐतिहासिक दिन है।

सभी बहनों को दिल से, अंतरात्मा से बहन कहता हूं, यह लाड़ली बहना योजना एक सामाजिक क्रांति है।

बहनों तुम्हारी जिंदगी में चार पल खुशी, मुस्कुराहट, प्रसन्न्ता और आनंद के आए यह भारतीय जनता पार्टी की कोशिश है। मैंने बचपन से देखा है कि बेटियों-महिलाओं के साथ पूरा न्याय नहीं हुआ, बेटा अगर पैदा हो जाए तो खुशियां मनाई जाती थी लेकिन अगर बेटी पैदा हो जाए तो मां का ही चेहरा उतर जाता है, जैसे बेटी न हुई कोई आफत हो गई हो।

मैं बेटियों-बहनों को सुखी रखने के लिए एक के बाद एक अनेकों योजना बनाते चला गया।

जैसे भैया साल में एक बार राखी बंधवाता है और बहनों को साड़ी कपड़ा, पैसा देता है वैसे ही मैं भी आप लोगों का सगा भाई हूं इसलिए मैंने बहनों को हर माह 1-1 हजार देने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई।

अभी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरे जा रहे हैं, इसमें 23 साल से लेकर 60 साल तक की वह सभी बहने पात्र हैं जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से कम और 5 एकड़ से कम जमीन हो।

30 अप्रैल तक आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं, अगर कोई आवेदन भरवाने के पैसा मांग ले तो 181 पर कॉल कर देना मैं ऐसे व्यक्ति को हथकड़ी लगवा कर जेल भिजवाऊंगा। गांव में इंटरनेट कनेक्टिविटी न होने के कारण फॉर्म नहीं भरे जा रहे हो तो मैं गाड़ी करवा कर बहनों को दूसरे गांव भिजवाऊंगा, कलेक्टर बताएं कि वह इस पर ध्यान दे रही हैं या नहीं। आप लोग चिंता मत करना आपका भाई मुख्यमंत्री है अगर कोई बहन रह गई तो मैं फिर फॉर्म भरवा दूंगा।

कांग्रेस के राज में यहां विकास नहीं हो पाता था लेकिन अब इस सत्र में बाण सागर में कॉलेज खोला जाएगा, रिंग रोड बनेगा और ब्योहारी को सुंदर मिनी स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा। मैं सब को आश्वस्त करता हूं अपना शहडोल संभाग भोपाल-इंदौर से पीछे नहीं रहेगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us