हमारा संकल्प हरा भरा रहे प्रत्येक वार्ड और नगर: सीएम शिवराज
भोपाल। मध्यप्रदेश के शहरों को ग्रीन सिटी बनाने का शुक्रवार को सीएम शिवराज ने संकल्प लिया। ग्रीन संकल्प कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि हम सबका प्रयास है कि वार्ड और नगर हरा भरा रहें। हम वार्डों और शहरों को विकसित करने में कोई कमी नहीं रहने देंगे। जनकल्याण की भावना को ध्यान में रखते हुए बीजेपी और शिवराज सरकार ने प्रदेश और केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के हर संभव प्रयास करने की बात कही।
सीएम शिवराज ने कहा कि गरीबों को राशन, मकान, निशुल्क इलाज, स्वच्छ जल की व्यवस्था करना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने केंद्र और प्रदेश की कुल 300 योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिलवाने की बात कही। मिशन नगरोदय के तहत कई करोड़ रूपए शिवराज सरकार नगरों के विकास के लिए खर्च करेगी। उन्होंने शहर की सड़क, जल निकासी की व्यवस्था, सीवेज सिस्टम, सुगम यातायात व्यवस्था करने पर जोर दिया ।
सभी जिलों में एक साथ हुआ वृक्षारोपण
सीएम शिवराज भोपाल स्थित स्मार्ट पार्क में पिछले डेढ़ साल से प्रतिदिन वृक्षारोपण कर रहे है। इसी क्रम में आज सीएम शिवराज के साथ पार्षद पद के प्रत्याशियों ने सुबह 10 बजे वृक्षारोपण किया। प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों से बीजेपी के 6507 पार्षद प्रत्याशी और 16 महापौर प्रत्याशियों ने एक साथ वृक्षारोपण किया।
कचरे से बनाएंगे सीएनजी गैस
सीएम शिवराज ने बताया कि जिस तरह इंदौर में कचरे को री-यूज करके सीएनजी गैस बनाई जा रही है उसी तरह भोपाल समेत सभी शहरों में कचरे से सीएनजी गैस बनाने के लिए प्लांट लगाएंगे। सरकार का उद्देश्य है कि सीएनजी से वाहन चलाने से प्रदेश प्रदुषण मुक्त होगा और पर्यावरण का संरक्षण हो सकेगा।
व्यवसाय, उद्योग लगाने में सरकार करेगी मदद
शिवराज सरकार गरीबों के व्यवसाय के लिए व्यापार के अवसर सुगम करेगी। लघु-कुटिर उद्योगों का जाल बिछे, बड़े उद्योग लाने का प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत प्रदेश के बेटे-बेटियों को उद्योग लगाने के लिए पैसा दिया जाएगा और उसकी गारंटी शिवराज सरकार लेगी।