हमारे अन्न के भंडार भरे हुए हैं, किसी चीज़ की कमी नहीं है- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने दोनों विभाग कृषि मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीमा पर जवान, खेतों में किसान और उनके साथ वैज्ञानिक तैयार हैं। खाद्यान की कोई कमी नहीं आए खाद्यान सुरक्षा सुनिश्चित की है और किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है, हमारे पास भरपूर भंडार है जितनी जरूरत होगी उतना खाद्यान उपलब्ध है।
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के मुख्यमंत्रियों से भी चर्चा करेंगे कृषि मंत्री
केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कहा कि केवल एक चीज बॉर्डर के इलाके की वहां से हमारे किसानों को इन परिस्थितियों में गांव कई बार खाली कराते हैं तो हमने उन इलाकों में कौनसी फसल बोई जाती है खरीफ के सीजन में उसके भी आंकलन हम कर रहे हैं कि उनके पर्याप्त बीज और प्लानटिंग मटेरियल भी हम तैयार रखें अगर थोड़ी बहुत लेट भी बोनी होती है तो उनको किस तरह की चीजों की आवश्यकता होगी उसकी चिंता भी करेंगे। हम जम्मू-कश्मीर और पंजाब जैसे राज्यों से हमारे अधिकारी बात करेंगे, मुख्यमंत्रियों से भी चर्चा करके उनको कैसे बीजों की इन परिस्थितियों में जरूरत है उसका भी इंतजाम करके रखेंगे।
विषम परिस्थितियों में विस्थापितों को मनरेगा के माध्यम से ग्रामीण विकास मंत्रालय रोजगार की व्यवस्था करेगा
ग्रामीण विकास विभाग ने भी तय किया है कि ऐसी परिस्थितियों में अगर कहीं से हमारे भाई बहन आते हैं तो उनको तत्काल रोजगार की व्यवस्था कर दी जाए, प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारा देश आगे बढ़ रहा है और देश तैयार है कृषि विभाग और ग्रामीण विकास विभाग भी तैयार है। जवान सीमा पर, किसान खेत में और कृषि विभाग भी यहां से कोई कसर नहीं छोड़ेगा, कृषि विभाग के सभी अधिकारियों ने कहा है, कर्मचारियों ने कहा है कि हम तो खून देने के लिए भी तैयार हैं, 14 तारीख को ब्लड डोनेशन का भी काम कृषि मंत्रालय के हमारे अधिकारी, कर्मचारी करेंगे, इस समय हम सब कृषि के माध्यम से, ग्रामीण विकास के माध्यम से देश की सेवा में तत्पर हैं।