स्कूल बस और वेन संचालन में बच्चों की व्यवस्था दुरस्त करने के फरमान
मप्र में शुरू हुए नए शिक्षा सत्र के दौरान मप्र RTO एवं पुलिसकर्मी स्कूली बसों की रेंडम चेकिंग करेगी। प्रशासन द्वारा सख्त निर्देश जारी किये गए हैं जिसमें परिवहन विभाग एवं पुलिस के उड़नदस्ते बना कर जगह जगह रैंडम चैकिंग करेंगे। बसों में लगे CCTV से भी चेक किया जाएगा नियम तोड़ने वालों को। लापरवाह लोगों पर की जाएगी कार्यवाही। इस संबंध में विभाग ने स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी किया है।
कई बार प्रशासन के समक्ष कई तरह की परेशानी आती हैं जिसमें उन्हें स्कूल प्रशासन से बात करनी पड़ती हैं पर स्कूल वाले बस संचालन और वेन की व्यवस्था से अपने हाथ ऊपर कर देते हैं। इसलिए प्रशासन अब इनकी चैकिंग चलाकर समझाइश एवं चालानी कार्यवाही भी करेगा। इस तरह की परेशानियों से बचने के लिए स्कूलों को आदेश जारी कर दिए हैं ताकि समय रहते व्यवस्था दुरस्त की जा सके।