भोपाल में जुटेंगे किरार-धाकड़ समाज के एक लाख लोग
भोपाल- अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा एवं अखिल भारतीय धाकड़ महासभा के संयुक्त तत्वावधान में 04 जून को भोपाल में विराट सामाजिक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सामाजिक प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर आज मुख्यमंत्री निवास में सामाजिक पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गई। इस अवसर पर किरार क्षत्रिय महासभा के संरक्षक एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह चौहान एवं धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रोडमल नागर, दोनों महासभाओं के पूर्व अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय और जिला पदाधिकारी मौजूद रहे। इस आयोजन में एक लाख सामाजिक बंधुओं के उपस्थित रहने का अनुमान है।
कार्यक्रम में महासभा के संरक्षक एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आयोजन से जुड़ी तैयारियों की बिन्दुवार जानकारी लेते हुए कहा कि कार्यक्रम व्यवस्थित, गरिमामय और अनुशासित तरीके से सम्पन्न हो ताकि एक आदर्श के रूप में याद रखा जाए। श्री चौहान ने कहा कि समाज की उन्नति और प्रगति के लिए काम करना भी देश के लिए ही काम करना है, क्योंकि देश भी समाज का ही एक विराट स्वरूप है।
इस अवसर पर किरार क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह चौहान ने उपस्थित समाजजनों का स्वागत करते हुए आयोजन की व्यवस्थाओं से जुड़े बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की, उपस्थित पदाधिकारियों से सुझाव लिए एवं सभी के अलग-अलग दायित्व निर्धारित किए।
धाकड़ महासभा के अध्यक्ष रोडमल नागर ने आयोजन से जुड़ी तैयारियों के संबंध में समाजजनों से चर्चा की और अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भागीदारी का आव्हान किया।