दिवाली पर शिवराज सरकार ने शिक्षकों को दिया मुंह मांगा गिफ्ट, साढ़े 24 हजार शिक्षकों के चेहरे पर आई खुशी
भोपाल। इस बार की दिवाली वाकई में मध्य प्रदेश के शासकीय शिक्षकों के लिए खुशियों वाली रही। वर्षों से अपनों से दूर दूसरे शहर, अंचल में ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को अब अपनों के बीच रहने का मौका मिलेगा। शिवराज सरकार ने नई ऑनलाइन ट्रांसफर नीति के तहत शिक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट सूची जारी कर दी है। प्रदेश के 24 हजार 479 शिक्षकों के ट्रांसफर किए गए हैं, 5 नवंबर तक यह सभी नई जगह पर जॉइनिंग करेंगे।
नई शिक्षा नीति के तहत ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए बनाए गए पोर्टल पर शिक्षा विभाग के करीब 46 हजार 118 शिक्षकों ने अपने ट्रांसफर के लिए आवेदन किए थे। इसमें से 9681 प्राथमिक शिक्षक, 8096 माध्यमिक शिक्षक, 3835 उच्च माध्यमिक शिक्षक और 1923 शिक्षकों के ट्रांसफर किए गए हैं। ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया के तहत 70% शिक्षकों को उनके द्वारा चाहे गए पहले एवं दूसरे विकल्प वाले स्थानों पर ट्रांसफर मिला है। जबकि बाकि शिक्षकों को पहले से पांचवी विकल्प के बीच उपलब्ध स्थानों में ट्रांसफर हुआ। मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग की नई ऑनलाइन ट्रांसफर नीति में पूरी पारदर्शिता बरतते हुए ट्रांसफर किए गए हैं।