‘शिव’ संकल्प के 3 साल पूरे होने पर 19 फरवरी को भोपाल स्मार्ट सिटी पार्क में लगाए जाएंगे 108 पौधे
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पौधा लगाने के संकल्प के तीन साल पूरा होने पर 19 फरवरी को भोपाल स्मार्ट सिटी पार्क में 108 पौधे लगाए जाएंगे। पौधारोपण में देश के प्रमुख पर्यावरणविद्, सामाजिक संस्थाएं और पर्यावरण से जुड़े एनजीओ शामिल होंगे। संकल्प के तीन साल तैयारी बैठक में बुधवार को भोपाल महापौर, पूर्व महापौर, समाजसेवी और कई सामाजिक संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहे। बता दें, शिवराज ने बुधवार को भोपाल के हिन्दी भवन में “संकल्प के तीन साल” पर आयोजित तैयारी बैठक में सहभागिता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 19 फरवरी 2021 को मैंने अमरकंटक से नर्मदा जयंती के अवसर पर पेड़ लगाने का अभियान शुरू किया था। अब इस अभियान को तीन साल पूरे होने वाले हैं और इसलिए 19 फरवरी को भोपाल स्मार्ट सिटी पार्क में 108 पेड़ लगाए जाएंगे।
सरकार का नहीं समाज का काम है- शिवराज
शिवराज ने कहा- यह एक अलग तरह का मंच है, यह नागरिकों का मंच है, इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं हैं। समाज को मिलकर कुछ अच्छे काम अपने हाथों में लेने चाहिए और सरकार उन कामों को सहयोग करें, ये भाव मेरे मन में बहुत पहले से प्रबल है क्योंकि हर काम सरकार का नहीं है, समाज की भी अपनी ड्यूटी होती है जिम्मेदारी होती है।
ग्लोबल वार्मिंग दुनिया के लिए बड़ा खतरा
उन्होंने कहा कि आज ग्लोबल वार्मिंग दुनिया के लिए बड़ा खतरा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी भारत की ओर से दुनिया को कुछ कमेटमेंट किए हैं कि, हम 2070 तक जीरो नेट तक अपने देश को ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में जाकर देखिए पूरा हर-भरा कर दिया है। एक प्रयास से आप जंगल खड़ा कर सकते हैं और ये केवल जंगल नहीं है ये जीवन है।