ओंकारेश्वर शंकराचार्य जी की भव्य “एकात्मता की मूर्ति” का अनावरण
इंदौर,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य जी की 108 फीट ऊंची ‘एकात्मता की मूर्ति’ का अनावरण और ‘अद्वैत लोक’ का शिलान्यास किया, मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम के पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने मांधाता पर्वत पर एकात्मता की प्रमुख संतों के साथ चतुर्वेद पारायण यज्ञ में आहुतियां दीं एवं जगत के मंगल और कल्याण की कामना की।इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मांधाता पर्वत, ओंकारेश्वर में “एकात्मता की प्रतिमा” के अनावरण के अवसर पर पधारे पूज्य संतों का पुष्प वर्षा कर अभिवादन किया साथ ही उपस्थित साधु संतों ने 101 बटुकों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मांधाता पर्वत पर आदि गुरु शंकराचार्य जी की बहु धातु की विशाल एकात्मता की मूर्ति की परिक्रमा कर चरणों में पुष्प अर्पित की।मुख्यमंत्री ने कहा
आध्यात्मिक ऊर्जा से अनुप्राणित आचार्य शंकर के श्रीचरणों में ही शुभता और शुभत्व है। संपूर्ण जगत के कल्याण का सूर्य अद्वैत के मंगलकारी विचारों में ही निहित है।आदि गुरु शंकराचार्य जी के चरणों में मेरा बारंबार प्रणाम एवं आप सभी इस भव्य कार्यक्रम में पधारे इसके लिए आप सभी का हृदय से धन्यवाद।