अब गौरव दिवस के रूप में मनेगा एमपी का स्थापना दिवस, सप्ताहभर होंगे विशेष कार्यक्रम
भोपाल। जिलों के बाद अब समूचे मध्य प्रदेश का गौरव दिवस मनाने की तैयारी की जा रही है। एमपी की जनता को प्रदेश की गौरव गाथा, जिलों के इतिहास और महा नायकों के बारे में बताया जाएगा। सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम का मुख्य आयोजन 1 नवंबर को किया जाएगा। जल्द ही एमपी के गौरव दिवस को मनाने के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 1 नवंबर को एमपी के स्थापना दिवस को सरकार मनाएगी लेकिन अब से स्थापना दिवस को एमपी के गौरव दिवस के रुप में मनाया जाएगा। 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक प्रदेशभर में विभिन्न विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एमपी के गौरव दिवस को अनूठा और ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश की जनता की सहभागिता भी सुनिश्चित की जा रही है ताकि उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ जनता गौरव दिवस कार्यक्रम में भाग ले। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में एमपी में ग्राम गौरव दिवस और नगर गौरव दिवस मनाए जा रहे हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने मुख्यमंत्री खुद उतरेंगे मैदान में
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कैबिनेट के सभी मंत्री गौरव दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत पट्टा वितरण भी होगा और मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया जाएगा। सप्ताह भर चलने वाले आयोजनों में खेल प्रतियोगिताएं,स्थानीय व्यंजनों के निर्माण की प्रतियोगिताएं, रोजगार, स्व-रोजगार,पर्यटन साहसिक खेल इत्यादि का आयोजन होगा।