अब पत्रकारिता के अध्ययन के साथ जिम करेंगे छात्र
भोपाल: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम बालक छात्रावास (बॉयज हॉस्टल) में जिम का उद्घाटन कुलपति प्रो (डॉ) केजी सुरेश ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिम में वर्तमान दौर के सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस उपकरणों को रखा गया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें, इसलिए जिम का उपयोग अवश्य करें। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ अविनाश वाजपेई ने कहा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास रहता है। उन्होंने छात्रों को सुबह जल्दी उठने की सलाह दी। दिल्ली से छात्रों की फिटनेस के लिए विशेष रुप से आए गोल्ड मेडलिस्ट जिम ट्रेनर हर्षित पांडे ने छात्रों से कहा कि अच्छा वर्क आउट करना है तो अच्छा मील जरुर लें।