अब रेलवे भी खिलवायेगा मोटा अनाज,रहोगे स्वस्थ
मोदी सरकार मोटे अनाज को लेकर उसकी उपलब्धियों के साथ व्यापक प्रचार-प्रसार कर रही है जिसको लेकर केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने बड़ा आयोजन भी किया। अब इसी क्रम में भारतीय रेल जहां लोगों से कनेक्टिविटी रोजाना करोड़ो में है वहां रेलवे विभाग ने भी इसके प्रचार-प्रसार और इस्तेमाल का बीड़ा उठाया है।
जबलपुर रेल मंडल ने एक दर्जन स्टेशनों पर देसी अनाज को बढ़ावा देने की शुरुआत करने की योजना बनाई है। योजना के पहले चरण में जबलपुर, सतना और पिपरिया स्टेशन पर औपचारिक शुरुआत की गई है। इन स्टेशनों के फूड स्टॉल संचालकों को मिलेट्स से बने व्यंजन उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। रेल प्रशासन ने रेल कोच रेस्टॉरेंट के मीनू में मिलेटस से बने उत्पाद को शामिल करने के निर्देश जारी किए हैं। जबलपुर के अलावा कटनी, मुड़वारा, सतना स्टेशन पर रेल कोच रेस्टॉरेंट का संचालन हो रहा है। जल्द ही रीवा स्टेशन पर भी इसकी शुरुआत होगी। रेल प्रशासन ने केटरिंग एजेंसी को मिलेट्स से बने उत्पादों को मीनू में शामिल करने के लिए कहा है