उद्योग लगाने के लिए अब कोई अनुमति की जरूरत नही ,मुख्यमंत्री शिवराज की बड़ी घोषणा
इन्वेस्टर्स समिट का समापन मुख्यमंत्री ने कही बड़ी बात
इंदौर में चल रही दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन सत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,ज्योतिरादित्य सिंधिया और देश-विदेश की गणमान्य हस्तियां उपस्थित हुई। मुख्यमंत्री ने समापन में कहा की मेरे मित्रों, विदाई की बेला आ गई है, लेकिन जिन निवेशक मित्रों ने इन्टेंशन ऑफ इन्वेस्ट दिये हैं, उनको छोड़ूंगा नहीं और जिन्होंने नहीं दिये हैं, उन्हें भी छोड़ने वाला नहीं हूं। हमने आपको प्रेम व स्नेह के बंधन में बांधा है।इंदौर में दुनिया के 84 देशों से लोग मिले, ऐसा लग रहा था कि हम सभी परिवार हैं। मैंने सबसे मिलने की कोशिश की लेकिन मैं माफी चाहता हूं कि सब से नहीं मिल पाया। मैंने यथासंभव कोशिश की कि कोई निराश ना जाए।मुख्यमंत्री ने कहा की हमारे प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व विजनरी लीडरशिप और सदैव उनके साथ तथा केंद्रीय मंत्रियों के सहयोग से मध्यप्रदेश आगे बढ़ रहा है।
प्रसन्नता है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 10 भागीदार देश जापान, कनाडा, नीदरलैंड, गयाना, मॉरीशस, बांग्लादेश, जिंबाब्वे, सूरीनाम, पनामा, फिजी सब ने अपने स्टाल भी लगाए। मैं उन सब को धन्यवाद देता हूं ।मुख्यमंत्री ने कहा की मुझे ये कहते हुए गर्व हो रहा है की इंदौर से मध्यप्रदेश में इन्वेस्टमेंट का नया दौर प्रारंभ हो रहा है। एक अद्भुत वातावरण है, विश्वास का वातावरण है, निवेश की आयडियल डेस्टिनेशन है मध्यप्रदेश ,
35 देशों के राजदूत, काउंसलेट जनरल या डिप्टी चीफ ऑफ मिशन उपस्थित रहे। 84 देशों ने भागीदारी की, 447 अंतरराष्ट्रीय बिजनेस डेलीगेट्स, 401 अंतर्राष्ट्रीय खरीददार और 5000 से भी ज्यादा डेलीगेट्स शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि एक स्थिर सरकार, एक निर्णायक सरकार और एक सही नीयत से चलने वाली सरकार विकास को अभूतपूर्व गति देती है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि विकास को एक निर्णायक गति देकर ही रहेंगे।
प्रधानमंत्री की ग्लोबल लीडरशिप में होने वाला #G20 का आयोजन विश्व कल्याण का सर्वोत्तम उदाहरण बनेगा।मुख्यमंत्री ने कहा की मध्यप्रदेश के सीईओ के रूप में मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके निवेश की एक पाई भी व्यर्थ नहीं जाने दूंगा इतना ही नही टीम मध्यप्रदेश आपके साथ खड़ी रहेगी,मेरे निवेशक मित्रों, निरंतर संवाद, सतत सहयोग, नीति अनुसार हर सुविधा, निश्चित समय सीमा में स्वीकृतियां, डेडिकेटेड हेल्पलाइन, सिंगल विेंडो सिस्टम, विभिन्न विभागों के बीच समन्वय जैसी सुविधाएं देंगे।मुख्यमंत्री ने कहा की हमने 18 साल में शून्य से शिखर तक का सफर तय किया है। हमने गड्ढे वाली सड़कों से लेकर शानदार हाईवेज तक, गंदगी के ढेर से स्वच्छता के शिखर तक का सफर तय किया है। मैं प्रदेश की 8.50 करोड़ की जनता को बधाई देता हूं।
इंवेस्टर पर भी भरोसा करो, वो जमीन थोड़ी ले जाएंगे।
अब आपको अटकने और भटकने नहीं देंगे। आप पर पूरा भरोसा है।
इतना ही नहीं, इन डीम्ड स्वीकृतियों के कम्प्लायंस के संबंध में उद्योगों की स्थापना से लेकर 3 वर्ष तक सक्षम अधिकारी द्वारा उद्योग का निरीक्षण भी नहीं किया जाएगा
निवेश के क्षेत्र में यदि कोई समस्या आती है तो उसके समाधान के लिए investmp.in के पोर्टल पर How can I help you की विंडो खोली जा रही है। आप अपनी समस्या का उल्लेख करें। महीने में 1 दिन मैं इसकी समीक्षा भी करूँगा ।
कोई निरीक्षण परीक्षण नही करना, मामा को आप पर पूरा भरोसा है।
• फैक्ट्री लायसेंस
- डेव्हलमेंन्ट प्लान का एप्रूवल
- भूमि आवंटन स्वीकृति
- बॉयलर रजिस्ट्रेशन
- फायर एन.ओ.सी.
ट्रेड लायसेंस - नये हाईटेंशन लाइन कनेक्शन की स्वीकृति * औद्योगिक क्षेत्र में भवन निर्माण स्वीकृति
- रिसायक्लिंग ट्रीटमेंट और सालिड वेस्ट मैनेजमेंट की स्वीकृति
- नए डीजल जनरेटर सेट इंटाल करने की स्वीकृति
विद्युत सुरक्षा प्रमाण-पत्र आदि
मध्यप्रदेश समृद्ध बने, विकसित बने, अब हमें गरीब नहीं रहना है।
हमारे बच्चे खुद उद्योग लगाएं,
नवकरणीय ऊर्जा लगभग 6 लाख करोड़ रु
अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर 2 लाख 80 हज़ार करोड़ रु, 4 लाख से अधिक को रोजगार
कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण लगभग 1 लाख करोड़ रु,
खनिज आधारित उद्योग क्षेत्र लगभग 1 लाख करोड़ रु
आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र लगभग 78 हज़ार करोड़ रु, दो लाख 372 को रोजगार
रसायन एवं पेट्रोलियम लगभग 77 हजार करोड़ रु, 71 हजार 400 से अधिक रोजगार
सर्विस सेक्टर लगभग 71 हजार करोड़ रु, 1 लाख 66 हजार 700 रोजगार
ऑटोमोबाइल इन्जीनियरिंग, इलेक्ट्रिक व्हिकल लगभग 42 हजार करोड़, 69 हजार 962 रोजगार
फार्मा एंड हेल्थकेयर लगभग 18 हजार करोड़ रु, 1 लाख 42 से अधिक रोजगार
लॉजिस्टिक्स एंड वेयरहाउसिंग लगभग 18 हजार करोड़ रु, 56 हजार को रोजगार
टेक्सटाइल एंड गारमेंट लगभग 17 हजार करोड़ रु, 1 लाख से अधिक रोजगार
अन्य लगभग 1 लाख 25 हजार करोड़ 855 करोड़
GIS 2023 सरकार को लगभग 15 लाख 40 हज़ार करोड़ के निवेश – इंटेंट प्राप्त ।
- इनसे लगभग 29 लाख रोज़गार के नए अवसर सृजित होंगे।
अनंत आकाश में ऊंची उड़ान भरने के लिए हम टेक ऑफ कर रहे हैं।