अब सोशल मीडिया पर नजर बनाए बैठे हैं प्रत्याशी, कार्यकर्ता रख रहे पोलिंग बूथों पर निगरानी
- लाल परेड ग्राउंड से मतदान दल हुआ पोलिंग बूथों के लिए रवाना
भोपाल। मध्य प्रदेश में 11 नगर निगमों समेत 133 निकायों में 6 जुलाई को होने वाले पहले चरण के मतदान के मद्दे नजर बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी दल अब सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं, वहीं कार्यकर्ता पोलिंग बूथों पर निगरानी रख रहे हैं। मंगलवार सुबह से ही मतदान दल लाल परेड ग्राउंड से मतदान सामग्री लेकर पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो गए, शाम तक यह सभी पोलिंग बूथों पर पहुंचकर व्यवस्थाएं देखेंगे। वहीं तीन जगहों पर कांग्रेसी कार्यकर्ता और पार्षद प्रत्याशियों पर वोटर को लुभाने के लिए राशन, शराब बांटने की एफआईआर दर्ज हुई है।
इस बार बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत सभी दलों ने जनता से आगामी पांच वर्षों में ढ़ेरों विकास कार्य करने के वादे किए। बीजेपी ने अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्य और माफियाओं पर की गई कार्रवाईयों के बारे में बताया। इस बीच प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज ने नारियों-बेटियों के सम्मान में कोई कमी नहीं आने देने की बात कही। सीएम ने हर गरीब को रहने के लिए घर और जमीन को वैध करने की बात कही। हालांकि पूरे चुनाव प्रचार में कमलनाथ के पास गिनाने के लिए अपनी 15 माह की सरकार की कोई उपलब्धी नहीं दिखी। कमलनाथ हर बार केवल यही कहते रहे कि सत्ताधारी दल ने उनकी सरकार गिराई, कोई विकास कार्य नहीं किए।
कांग्रेस प्रत्याशियों पर वोटर को लुभाने और डराने का आरोप
इंदौर के चंदन नगर में वार्ड-1 और वार्ड-60 से कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी के खिलाफ वोटरों को लुभाने के लिए राशन और शराब बांटने का आरोप है। वार्ड-60 की कांग्रेस प्रत्याशी सुनेहरा, साथी जुल्फिकार, रूपकिरण चावला और शब्बीर के खिलाफ सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वहीं दबोह नगर परिषद के वार्ड-13 की पार्षद प्रत्याशी मीरा राठौर के पति दुर्गा प्रसाद राठौर पर अवैध रूप से कट्टा रखने पर मामला दर्ज किया गया है। भोपाल में छोला मंदिर पुलिस ने वार्ड-76 में कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला और दिलीप पंडोलिया के खिलाफ अवैध रूप से शराब रखने का मामला दर्ज किया गया है।
जनता को सिर्फ विकास की आस
घर-घर प्रचार करने पहुंचे नेता और कार्यकर्ता से जनता ने उनके वार्ड में विकास कार्य करने पर जोर दिया। बीजेपी के महापौर, पार्षद प्रत्याशियों ने अपनी सरकार के समय हुए विकास कार्य गिनाए और फिर नगर सरकार बनते ही विकास कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया। जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी जनता के समक्ष भविष्य में विकास कार्य करने का आश्वासन देते दिखे, हालांकि उनके पास पूर्व की कोई उपलब्धि नहीं दिखी। जनता इस बार केवल उसे ही चुनेगी जो क्षेत्र में विकास कार्य करवाने के साथ ही लोगों की समस्याओं के निराकरण में मदद करेगा।