5 लाख रुपए के लोन तक कोई ब्याज नहीं लगेगा- जेपी नड्डा ने किया घोषणा पत्र जारी
कर्नाटक: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र ‘विजन डॉक्यूमेंट’ को बेंगलुरु में जारी किया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जब बी.एस. येदियुरप्पा जी ने यहां की सत्ता संभाली और बाद में बोम्मई जी ने जारी रखा….तो मैं कह सकता हूं कि भाजपा सरकार ने आपदा को अवसर में बदल दिया।
इसी कारण कर्नाटक 1 ट्रिलियन इकोनॉमी तक पहुंच गया है। सिद्धारमैया की सरकार के दौरान प्राकृतिक संसाधन को लूटा जा रहा था और अपराधियों को भागने दिया गया और वोट बैंक के लिए राजनीति की जा रही थी। कर्नाटक के लिए घोषणापत्र AC कमरे में बैठकर नहीं बनाया गया है, बल्कि एक उचित अभ्यास किया गया है। इसे बनाने से पहले राज्यों के कोने-कोने का दौरा करने वाले हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा काफी मेहनत और दृढ़ता से सुझाव प्राप्त किए गए और लाखों घरों से जोड़ा गया। हम डबल-इंजन की सरकार हैं और उनकी ट्रबल-इंजन की है, हम यहां विकास को गति देने आए हैं, वे विकास को ब्रेक ही देते हैं। हमारा घोषणापत्र लगभग 6 विषयों पर केंद्रित है- खाद्य सुरक्षा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा, सुनिश्चित आय सहायता, सभी के लिए सामाजिक न्याय और सभी के लिए विकास एवं समृद्धि पर केंद्रित है।
भाजपा ने अपने कर्नाटक चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि
- कर्नाटक में सरकार बनने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करेंगे।
- प्रदेश के हर वार्ड में अटल आहार केंद्र की होगी स्थापना।
- बीपीएल परिवारों को तीन सिलिंडर मुफ्त में देंगे
- बीपीएल परिवारों को आधा लीटर नंदिनी दूध रोजाना
- 5 लाख रुपए के लोन तक कोई ब्याज नहीं लगेगा
- किसानों को बीज के लिए दस हजार देगी बीजेपी सरकार
- गरीब परिवार को पांच किलो चावल और 5 किलो मोटा अनाज