10 वीं बार बिहार के CM बने नीतीश कुमार, शपथ ग्रहण में पीएम मोदी रहे शामिल
बिहार में NDA की बंपर जीत के बाद एक बार फिर जेडीयू के नेता नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नीतीश कुमार ने 10 वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री की शपथ ली है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह स्थल पटना के गांधी मैदान पहुंचे। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि ‘मैं बिहार में बनी नई सरकार को शुभकामनाएँ देने आया हूँ। आज हम जो प्रगति देख रहे हैं, वह नीतीश कुमार के अनुभव और डबल इंजन सरकार के प्रभावी प्रयासों का परिणाम है मैं नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा तथा आज शपथ लेने वाली नई कैबिनेट को हार्दिक बधाई देता हूँ।’ बता दें शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी समारोह में शामिल हुए। आपको बताते चलें कि पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी मंच पर मौजूद रहे।
इन मंत्रियों ने ली शपथ
कप्तान नीतीश के नेतृत्व में 26 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली।
डिप्टी सीएम के रूप में सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने शपथ ली। वहीं 26 मंत्रियों में 14 बीजेपी से, 8 जदयू से, लोजपा से 2, हम और कुशवाहा की पार्टी से 1-1 को मंत्री बनाया गया है।