नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, 31 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, सीएम नीतीश कुमार ने अपने पास रखे 5 विभाग
पटना। बिहार की नीतीश कैबिनेट का मंगलवार को विस्तार हो गया। नीतीश कैबिनेट में जेडीयू, आरडीयू, कांग्रेस और निर्दलीय समेत कुल 31 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने अपने पास 5 विभाग रखे।
राज्यपाल फागू चैहान ने मंगलवार सुबह राजभवन में नीतीश कैबिनेट के 31 मंत्रियों को शपथ दिलाई। आरजेडी के 16 विधायक, जेडीयू के 11, कांग्रेस के 2, हम से 1 और 1 निर्दलीय विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली। तेजस्वी याद के पास स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास और ग्रामीण कार्य विभाग हैं, जबकि तेज प्रताप यादव को पर्यावरण, जलवायु एवं वन विभाग मिला।
इन 31 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली
जेडीयू से विजय कुमार, विजेंद्र यादव, अशोक चैधरी, श्रवण कुमार, लेसी सिंह, जमां खान, मदन साहनी, संजय झा, शीला मंडल, सुनील कुमार, जयंत राय मंत्री बने। आरजेडी से आलोक मेहता, तेज प्रताप यादव, सुरेंद्र यादव, रामानंद, ललित यादव, कुमार सर्वजीत, चंद्रशेखर यादव, समीर महासेठ, अनीता देवी, जितेंद्र राय, सुधाकर सिंह, इसराइल मंसूरी, सुरेंद्र राम, कार्तिक सिंह, शहनवाज आलम, भारत भूशण मंत्री बने। वहीं कांग्रेस से आफाक आलम, मुरारी गौतम, निर्दलीय विधायक सुमित कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली।