NIA की टीम ने भोपाल में मारा छापा, दो युवकों को लिया हिरासत में
- ISIS से जुड़े होने के इनपुट पर NIA ने दोनों युवकों को लिया हिरासत में।
भोपाल। NIA की टीम ने रविवार को राजधानी में 2 अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापा मारा है। एनआईए ने शाहजहांनाबाद और गांधीनगर इलाके से 2 युवकों को हिरासत में लिया है। वहीं रायसेन, गुजरात, कर्नाटक, बिहार समेत 6 राज्यों में 13 जगह छापामार कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम को शहर के कुछ युवकों के आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े होने की सूचना मिल रही थी। लंबे समय से मिल रहे इनपुट के आधार पर एनआईए की टीम ने रविवार सुबह शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र स्थित एक धार्मिक स्थल से जुड़े जुबैर नामक युवक को हिरासत में लिया। वहीं गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित अब्बास नगर से अनस को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि एनआईए को अनस के बड़े भाई के आईएसआईएस से जुड़े होने के पुख्ता सबूत मिले थे हालांकि वर्तमान में अनस का बड़ा भाई स्वीटजरलैंड में है। संभावना जताई जा रही है कि हिरासत में लिए गए युवक आईएसआईएस के मॉड्यूल पर राजधानी में काम कर रहे थे।