मप्र की आर्थिक नगरी इंदौर में एम्यूजमेंट पार्क के साथ नई घोषणाएं
इंदौर से जुड़े दो बड़े फैसले मंगलवार को हुए। महापौर परिषद ने 30 एकड़ में फैले रीजनल पार्क में एम्यूजमेंट पार्क बनाने की मंजूरी दी, जबकि पुरातत्व विभाग ने राजवाड़ा के प्रवेश शुल्क में बढ़ौत्री की है। अब पर्यटकों को राजवाड़ा देखने के लिए 20 रुपये चुकाना होंगे। विदेशी पर्र्यटकों को 400 रुपये देना होंगे। इसके अलावा एक दो दिन में राजवाड़ा में लाइट एंड साउंड शो भी शुरु होगा।
महापौर परिषद की बैठक में 100 से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। रीजनल पार्क में पीपीपी मॉडल पर एम्यूजमेंट पार्क का विषय आया तो एमआईसी मेंबरों ने कहा कि ठेकेदार पार्क के दूसरे हिस्से की जिम्मेदारी भी संभाले और प्रवेश शुल्क भी यथावथ रखे। एम्यूजमेंट पार्क में वाटर स्लाईड, आधुनिक झूले, फूड जोन सहित अन्य गतिविधियां रहेगी। उधर पुरातत्व विभाग ने 20 करोड़ की लागत से संवारे गए राजवाड़ा को जनता के लिए खोल दिया है। पहले दस रुपये प्रवेश शुल्क लिया जाता था, अब शुल्क बढ़ाकर बीस रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा प्रतिदिन लाइट एंड साउंड शो भी वहां चलेगा