बाढ़ में फंसे 4 लोगों को NDRF ने रेस्क्यू किया, CM शिवराज ने कहा सुरक्षित स्थान पर शरण लें, सतर्क रहें
भोपाल- गोपालपुर में नर्मदा नदी में फँसे लोगो को किया रेस्क्यू किया गया।प्रशासन रातभर प्रयासरत रहा। जिसके बाद उनको बचाने में सफलता मिली। रेस्क्यू के बाद मप्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि भेड़ाघाट से 2 किमी दूर ग्राम गोपालपुर में नर्मदा नदी के उफान में फंसे 4 लोगों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। NDRF के जवानों और स्थानीय प्रशासन को लोगों की जिंदगी बचाने के इस अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के लिए बधाई देता हूँ
मुख्यमंत्री शिवराज ने बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में फँसे लोगो से अपील की और कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे सभी भाई-बहनों से अपील करता हूँ कि वे धैर्य न खोयें। सुरक्षित स्थान पर शरण लें, सतर्क रहें।
सीएमओ विक्रम झारिया ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम यहां पहुंच गई है और जल्द ही उन्हें बचा लिया गया। ड्रोन की मदद से उन तक बिस्किट, पानी और अन्य खाद्य सामग्री पहुंचाई गई थी।