मल्लिकार्जुन खडगे के एमपी दौरे पर नरोत्तम मिश्रा का तंज: राहुल गांधी बेवजह बुजुर्गों को परेशान कर रहे
भोपाल। देशभर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर चल रही उठापटक के बीच अब मल्लिकार्जुन खडगे विभिन्न प्रदेशों के दौरे पर निकले हुए हैं। मल्लिकार्जुन खडगे कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। जबकि उनके दौरों पर बीजेपी समेत तमाम दलों के नेता तंज कस रहे हैं कि जब कांग्रेस में सब कुछ पहले से तय हैं तो बेवजह बुजुर्ग कांग्रेसियों को परेशान क्यों किया जा रहा है। 14 अक्टूबर को शशि थरूर भी भोपाल दौरे पर आने वाले हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडगे आज भोपाल आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह पीसीसी कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कांग्रेस के निर्वाचित प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि 80 वर्षीय मल्लिकार्जुन खडगे खड़ाऊ लेकर मध्य प्रदेश जरूर आ रहे हैं लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें दौड़ाया क्यों जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सबको पता है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव परिणाम क्या आएंगे। जब परिणाम तय है तो ये औपचारिकता क्यों की जा रही है। राहुल गांधी दिखावे के लिए सड़क पर पुशअप लगाने लगते हैं, वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया को दौडा रहे हैं।