कमलनाथ के हवाई सर्वे पर नरोत्तम मिश्रा का तंज: कमलनाथ हवा हवाई नेता हैं और वह वैसा ही सर्वे करते हैं, मदद करें लोगों की
भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा धार में कारम डैम के समीप हवाई सर्वे करने पर बीजेपी नेता जमकर तंज कस रहे हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि कमलनाथ केवल खानापूर्ति करने के लिए हवाई सर्वे करते हैं उन्हें तो अतिवृष्टि वाले क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए जाना चाहिए।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ की तरह ही कमलनाथ का सर्वे भी हवा हवाई होता है। जहां जरूरत होती है वहां कमलनाथ नहीं जाते। जहां बाढ़ प्रभावित लोगों को रखा गया है वहां पर जाएं लोगों को राहत सामग्री पहुंचाएं लेकिन कमलनाथ सिर्फ हवा हवाई सर्वे ही करेंगे उसके अलावा कुछ नहीं करेंगे। कमलनाथ को तो जहां अतिवृष्टि बाढ़ के हालात हैं उन क्षेत्रों में लोगों को बाहर निकालने के लिए अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मदद के लिए लगाना चाहिए लेकिन वह इस ओर कभी ध्यान नहीं देंगे।
14 अगस्त को कमलनाथ द्वारा दिए संबोधन पर भडके गृहमंत्री
कमलनाथ को 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर बोलने का अधिकार किसने दिया है। 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस था उसी दिन देश का विभाजन हुआ था और वह उस दिन प्रदेश की जनता को संबोधित कर रहे थे। कमलनाथ ने कहा था कि देश को बीजेपी की नजर लग गई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के जो अपने भाव है वो देश के और प्रदेश के लिए गलत हैं।