गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर बोले नरोत्तम मिश्रा: कांग्रेस एक डूबता जहाज है उसमें कोई नहीं रहना चाहता

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा सोनिया गांधी को 5 पन्नों का लेटर लिखकर इस्तीफा देने के मामले में बीजेपी नेता जमकर चुटकी ले रहे हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है और उसमें रहकर कोई भी व्यक्ति अपना राजनीतिक कैरियर खत्म नहीं करना चाहता। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने तो इस समय कांग्रेस में भगदड़ का माहौल होने की बात कही है।
गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा प्रारंभ होने से पहले ही कांग्रेस छोड़ो यात्रा प्रारंभ हो गई है। 1 सप्ताह में कांग्रेस के तीन विकेट उड़ गए पहले आनंद शर्मा, फिर कांग्रेस के प्रवक्ता शेरगिल और अब गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर इस बात को स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस में भगदड़ का माहौल है। कांग्रेस एक डूबता जहाज है इसलिए कांग्रेस को भारत जोडो के बजाय कांग्रेस जोडो यात्रा निकालनी चाहिए। धारा 370 हटाने के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस से आजादी की बयार चल रही है।