मेरे बच्चों, संपूर्ण मध्यप्रदेश मेरा परिवार है।सरकार नहीं, परिवार चला रहा हूँ।CM
भोपाल।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राजधानी भोपाल के भेल क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में ₹81 करोड़ की लागत से बनने वाले सीएम राइज शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और भेल के भवन का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दर परमार, विधायक कृष्णा गौर और विभागीय अधिकारी सहित विद्यार्थी और उनके माता पिता भी उपस्थित रहें।कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने स्कूली विद्यार्थियों को साइकिल खरीदने के लिए विद्यार्थियों के बैंक खाते में 207 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर की। इस साल राज्य के 4 लाख 60 हजार विद्यार्थियों को यह राशि दी गई है।मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे बेटा-बेटियों, एक जमाना था, जब मध्यप्रदेश में स्कूल की बिल्डिंग ही नहीं हुआ करती थी,पेड़ों के नीचे हम लोग पढ़ाई करते थे तब मेने सोचा की जब मैं मुख्यमंत्री बना, तो बच्चों के पढ़ने के लिए बेहतर स्कूल बनेंगे ताकि हमारे बच्चे आगे बढ़ सकें और हमारी सरकार ने बच्चों को बेहतर स्कूल बिल्डिंग और शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई।सीएम ने कहा बच्चें भगवान रूप होते है, बच्चें मन के सच्चे होते है वो एक गीली माटी की तरह होते हैं जिस रूप में ढालोगे ढल जाएंगे इसलिए बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले क्योंकि अच्छी शिक्षा बच्चों को बहुत ऊंचे स्थान पर ले जाती है, सफल बनाती है।सीएम ने कहा कि सीएम राइज स्कूल आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि गरीब के बेटा-बेटी भी खूब पढ़ें और आगे बढ़ें।12वीं कक्षा में 75% अंक लाने वाले बेटे-बेटियों को हम लैपटॉप तो देते ही हैं, अब 12वीं में अपने स्कूल में टॉप करने वाले बेटा-बेटी को स्कूटी दी जायेगी।सीएम ने कहा मेरे बेटा-बेटियों…तुम्हारी मेहनत से अगर तुम्हारा एडमिशन मेडिकल कॉलेज में, इंजीनियरिंग में, IIT में, IIM में, लॉ कॉलेज में या फिर किसी बड़े संस्थान में होगा, तो फीस कितनी भी हो, वो तुम्हारे माता-पिता नहीं, तुम्हारा मामा भरवाएगा।मेरे बच्चों, संपूर्ण मध्यप्रदेश मेरा परिवार है।मैं मुख्यमंत्री बनकर सरकार नहीं, परिवार चला रहा हूँ।