MP में MSME समिट, एक हज़ार उद्यमियों का होगा समागम

भोपाल- मध्य प्रदेश सरकार इन दिनों युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए सार्थक प्रयास करने की दिशा में आगे बढ़ती दिखाई दे रही है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए मध्य प्रदेश सरकार सूक्ष्म और लघु उद्योग इकाइयों के मालिकों को मध्यप्रदेश में संसाधन और जमीन उपलब्ध करा कर उनकी आवश्यकताओं को पूरा करते हुए मध्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने की गारंटी के साथ स्वरोजगार जैसी व्यवस्था पर काम कर युवाओं का विश्वास बढ़ाने की दिशा में कार्य करती दिखाई दे रही है।
आज राजधानी भोपाल में आज से मध्यप्रदेश MSME समिट-2023 का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह मुख्य अतिथि होंगे। प्रदेश की MSME सेक्टर की मजबूती प्रदर्शित होगी। समिट में मुख्यमंत्री शिवराज उद्योग जगत से संवाद करेंगे। समिट में 6 सत्र और MOU भी होंगे। उद्यमी एमपी MSME अवॉर्ड से सम्मानित होंगे। देश के प्रतिष्ठित संस्थान, उद्योग परिसंघ सहित एक हजार उद्यमी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी 52 जिला मुख्यालय पर होगा।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना भी जुलाई माह से प्रारंभ होने जा रही है जिसका फायदा सूक्ष्म और लघु इकाइयों को होने वाला है। इन इकाइयों के माध्यम से युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार की जो संकल्पना रहती है वह साकार रूप लेगी।