मि.बंटाढार और करप्शननाथ प्रदेश की जनता को यह बताएं- अमित शाह

इंदौर- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मप्र के दौरे पर इंदौर शहर आये हैं उनका स्वागत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ,भाजपा मप्र अध्यक्ष वीडी शर्मा,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने किया। भाजपा कार्यकर्ताओं के बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि इंदौर की धरती पर मैं सबसे पहले देवी अहिल्याबाई को प्रणाम करता हूं, जिन्होंने गुलामी के अवशेषों को मिटाने और भारतीय संस्कृति तथा धर्म की पुर्नस्थापना के लिए अभियान चलाया। उन्होंने तीर्थों का जीर्णोद्धार किया, इसीलिए हर तीर्थ के साथ उनका नाम जुड़ा है। उनके इस काम को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी और शिवराज जी के नेतृत्व वाली भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने मध्यप्रदेश के गांव-गांव, नगर-नगर और हर गली-मोहल्ले तक विकास को पहुंचाया है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा मि.बंटाढार और करप्शननाथ प्रदेश की जनता को यह बताएं कि 2004 से 2014 तक जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तो मध्यप्रदेश को कितना पैसा देते थे? कांग्रेस की सरकार महज 2 लाख करोड़ रुपये देती थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार 9 सालों से मध्यप्रदेश को 7.5 लाख करोड़ रुपये दे रही है। रेलवे और राजमार्गों के विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपये अलग से दिए हैं। ग्वालियर एयरपोर्ट के विस्तार, रीवा में नए एयरपोर्ट, जबलपुर में नए टर्मिनल, 4000 तालाब और कुल मिलाकर एक हजार मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट के लिए पैसे दिए हैं। भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार मध्यप्रदेश को देश का नंबर-1 राज्य बनाएगी। शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार 15 महीने चली और इस दौरान कमलनाथ ने उन 51 योजनाओं को बंद कर दिया था, जो गरीबों के लिए बनी थीं। उन योजनाओं का पैसा दूसरे प्रोजेक्ट में लगा दिया, ताकि ठेकेदारों से कमीशन खाया जा सके। कमलनाथ सरकार प्रदेश में कोई इंडस्ट्री नहीं लाई, लेकिन तबादला उद्योग शुरू कर दिया। उस सरकार ने क्लास वन अफसरों के 18000 तबादले किए और बंटाढार युग की याद दिला दी। श्री शाह ने कहा कि 2003 में भाजपा की सरकार बनी और पहले शिवराज जी तथा बाद में शिवराज जी और मोदी जी की जोड़ी ने एक बीमारू राज्य को विकसित राज्य बना दिया।

गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से लगभग यह तो तय हो गया है कि चुनाव की पूरी कमान उनके हाथों में है क्योंकि एक माह में लगातार तीसरा दौरा कर अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी के समस्त नेताओं को एक मंच पर लाकर कार्य की योजना बनाकर जिस प्रकार से मैदान पकड़ने के लिए निर्देशित किया उसका असर इस कार्यक्रम में साफ नजर आया। हालांकि भाजपा का अपना एक ऑर्गनाइजेशन ढांचा हैं जिसकी दम पर भाजपा कम समय मे अपने कार्यकर्ताओं की फौज पर बड़े से बड़ा कार्यक्रम भी बड़ी आसानी से कर लेती हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बूथ कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गौरवशाली, वैभवशाली और संपन्न भारत का निर्माण हो रहा है। आज पूरी दुनिया में मोदी-मोदी की ही गूँज है, देश का मान-सम्मान दुनियाभर में बढ़ रहा है।

केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं मध्य प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया है। मध्य प्रदेश का किसान आज खुशहाल है, बहन आज लाड़ली बहन बन गई है। प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा है, सिंचाई के अवसर सृजित हुए हैं।

भारतीय जनता पार्टी के इस बूथ सम्मेलन में आए लाखों कार्यकर्ताओं की फौज बयां कर रही थी कि वह आने वाले आम चुनाव में किस प्रकार से मैदान पकड़कर जीत का परचम लहराएंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इंदौर के जानापाव कुटी में स्थित भगवान परशुराम का दर्शन भी किया और कहा कि परशुराम जी की यह जन्मस्थली प्राचीन तीर्थ स्थानों में से एक है। विंध्यांचल के पठार पर स्थित यह भूमि महान जमदग्नि ऋषि की तपोभूमि भी है। उन्होंने यहाँ भगवान परशुराम जी का पूजन कर से देशवासियों की समृद्धि की कामना की।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us