मप्र की शिवराज कैबिनेट ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय

मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज भोपाल मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई जिसमें सरकार के प्रवक्ता गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा निर्णय लिया गया कि म.प्र स्टार्ट-अप नीति एवं कार्यान्वयन योजना-2022 में संशोधन कर महिलाओं के समान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के उद्यमियों को भी सुविधाएँ प्रदान की जाएगी।
मंत्री परिषद द्वारा दमोह में नवीन चिकित्सा महाविद्यालय के लिए 266 करोड़ 71 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई। वन्य-प्राणियों द्वारा की जाने वाली जनहानि क्षतिपूर्ति अब 4 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रूपये करने का अनुमोदन। साहित्यकारों एवं कलाकारों को 25 हजार से 1 लाख रूपये मिलेगी सहायता राशि।
ताप एवं जल विद्युत गृहों में नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण के लिये 85 करोड़ 35 लाख का अनुमोदन।