भोपाल में बनेंगे एमपी के पहले एलिवेटेड डबल डेकर फ्लाईओवर
भोपाल। राजधानी के उपनगर कहे जाने वाले संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में जल्द ही एलिवेटेड डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण करवाया जाएगा। इस फ्लाईओवर के निर्माण के लिए करीब 221 करोड रुपए सरकार द्वारा खर्च किए जाएंगे। इसके बाद नरेला क्षेत्र में भी 35 करोड़ रूपए की लागत से डबल डेकर एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण करवाया जाएगा।
संत हिरदाराम नगर में बनने वाले इस 3 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड डबल डेकर फ्लाईओवर की चौड़ाई करीब 19 मीटर रहेगी। वहीं इसके बाद नरेला विधानसभा के प्रभात चौराहे पर 750 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इन दोनों ही फ्लाईओवर से मेट्रो लाइन गुजरेगी इस वजह से इनके निर्माण कार्य में थोड़ी देरी हो रही थी लेकिन अब जल्द यहां काम शुरू किया जाएगा। मेट्रो और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के बीच कई दिनों से निर्माण कार्य को लेकर तालमेल नहीं बन पा रहा था जिसके चलते अब हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने संत हिरदाराम नगर में और मंत्री विश्वास सारंग ने नरेला विधानसभा में बनने वाले एलिवेटेड फ्लाईओवर के स्थान का निरीक्षण किया। दोनों ही जगह विधायक रामेश्वर शर्मा और मंत्री सारंग ने फ्लाईओवर की डिजाइन समेत निर्माण कार्य की पूरी जानकारी अधिकारियों से ली। संत हिरदाराम नगर के लाऊखेड़ी सीवेज पंप से झूलेलाल विसर्जन घाट तक डबल डेकर एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इस फ्लाईओवर के बनने से बीआरटीएस कॉरिडोर की वजह से लगने वाले जाम से संत हिरदाराम नगर वासियों को मुक्ति मिलेगी साथ ही संत हिरदाराम नगर के विकास एवं व्यापार-व्यवसाय में भी तेजी आएगी।