13 से 15 अगस्त से मप्र युवा मोर्चा चलाएगा घर घर संपर्क अभियान- तेजस्वी सूर्या

भोपाल- भारतीय जनता युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने आज भोपाल में प्रेस वार्ता करके युवा मोर्च के कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। सूर्या ने बताया कि युवा मोर्चा आने वाली 13 अगस्त से 15 अगस्त तक घर-घर संपर्क अभियान, पंचायत स्तर पर बाइक यात्राएं निकालेगा। वहीं युवा मोरवन अभी 2 अगस्त से 30 अगस्त के बीच “मेरा माटी मेरा प्रदेश” अभियान के तहत कार्यक्रम किए जा रहे हैं। आगामी सितंबर माह में आकांक्षा संग्रहण अभियान चलाया जाएगा। वहीं मप्र सरकार की उपलब्धियों पर सूर्य ने कहा कि विगत 15 वर्षों में मध्य प्रदेश शिक्षा का केन्द्र बनकर उभरा है, यहां के शिक्षण संस्थान अब राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बना रहे हैं। भाजपा सरकार की नीतियों का परिणाम है कि आज अन्य राज्यों और विदेशों तक के छात्र मध्य प्रदेश में पढ़ाई करने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सराहनीय काम कर रही है। युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ उन्हें स्टाइपेंड देने वाला देश का इकलौता राज्य मध्य प्रदेश है।
प्रेस वार्ता में राहुल गांधी को लेकर भी कहा कि राहुल गांधी को स्टे मिला हैं न कि वो अभी दोषमुक्त हुए हैं इसलिए राहुल गांधी को आगे सजा जरूर मिलेगी क्योकि उन्होंने OBC वर्ग का अपमान किया हैं।